हिसार, राजेन्द्र अग्रवाल: आटो मार्केट हिसार में निगमायुक्त के निरीक्षण के उपरांत आज अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को अपना सामान व कबाड़ उठाने की चेतावनी निगम ने जारी की। निगम ने पूरी आटो मार्केट में मुनादी करवाकर व्यपारियो को रविवार तक अतिक्रमण व कबाड़ हटाने का वक्त दिया है। जिसके उपरांत सोमवार से निगम की टीम अपनी कार्यवाही शुरू करेगी।
एक्सईन जयवीर सिंह डूडी ने बताया कि आटो मार्किट में जगह जगह पर व्यापारियों ने कबाड़ डाल रखा है। कई सड़के पूरी तरह से ब्लॉक की हुई है। इतना ही नही कुछ लोगो ने अस्थाई खोखे लगाकर कब्जा किया हुआ है। निगमायुक्त के आदेशानुसार आज मुनादी करवाने का कार्य किया गया है। सोमवार को निगम की टीम कारवाही करेगी और सामान व कबाड़ जब्त किया जाएगा और 5000 रुपए का जुर्माना भी किया जा सकता है।