हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार की अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्या समेत स्टाफ सदस्यों ने स्वागत किया । प्राचार्या डॉ कुसुम सैनी ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है इसलिए हमें पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय के खिलाड़ियों के विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इसका श्रेय शारीरीक शिक्षा विभाग के स्टॉफ सदस्यों के कुशल मार्गदर्शन व मेहनत को दिया। खिलाडि़यों के अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता करते हुए डा सतबीर सांगा ने विधार्थियों को महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार की अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा जीते पदकों के बारे में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सुखबीर सिंह दूहन तथा , डा मनोज कुमार ने बताया कि हमारे महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने एथलेटिक में महिला वर्ग में ओवर ऑल प्रथम, पुरुष वर्ग में द्वितीय , वॉलीबॉल महिला वर्ग में प्रथम , पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान, कुश्ती चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान तथा महिला वर्ग में द्वितीय स्थान, क्रॉस कंट्री महिला वर्ग में द्वितीय स्थान, बास्केटबॉल महिला वर्ग में प्रथम पुरुष वर्ग में तृतीय स्थान, बैडमिंटन महिला वर्ग में प्रथम स्थान , फुटबॉल पुरुष वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। शारीरीक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ सतबीर सिंह सांगा तथा प्रो कृष्ण कुमार ने बताया कि एथलेटिक में महाविद्यालय के छात्र प्रतिक जांघू तथा तन्नू , योगा में मधु वर्मा, तीरंदाजी में भावना, रवीना तथा प्रवीन , कुश्ती में प्रवेश सहरावत , सचिन , यशवीर , दीपक तथा साक्षी , शूटिंग में मनीषा, प्रिया , कमल ,बेडमिंटन में नेहा ,मुक्केबाजी में पूनम तथा दीपक, बास्केटबॉल महिला वर्ग में पांच खिलाड़ी, वालिवाल महिला वर्ग में तीन, पुरुष वर्ग में तीन , फुटबॉल में तीन खिलाडी अखिल भारतीय विश्वविद्यालय चैंपियनशिप में गुरु जम्भेश्वर विश्विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर उप प्राचार्य डा निहाल सिंह, प्रो प्रवीन गोदारा, प्रोअंजलि गुलहाटी, प्रो खेमचद महता ,डॉ सतवीर सांगा, डा कृष्ण कुमार , प्रो सत्यपाल सिंह , डा बलजीत कंदोला, डा मनोज कुमार , डा अशोक, प्रो राजेश, प्रो यशवंत सांगवान, डा निर्मल बुरा, डा विवेक सैनी ,समेत अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।