हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः प्रदेश में बिजली बिल नहीं भरने को लेकर आम जनता पर कार्यवाही कर बिजली कनैक्शन काटे जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार के बिजली मंत्री ही बिल नहीं भर रहे हैं और बिजली विभाग की डिफाल्टर सूची में हैं। यह बात आज आम आदमी पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष विरेंद्र नरवाल ने एक बयान जारी कर कही। बयान में उन्होंने कहा कि जब बिजली मंत्री के डिफाल्टर होने के बावजूद उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है तो आम जनता पर कार्यवाही क्यों की जा रही है।
विरेंद्र नरवाल ने कहा कि इस मामले में साफ है कि भाजपा-जजपा सरकार के नियम केवल आम आदमी के लिए हैं और सरकार में बैठै व्यक्ति नियमों से ऊपर हैं। इससे भाजपा-जजपा सरकार की पारदर्शिता और ईमानदारी की पोल खुल जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भी अब समझ गई है कि राज्य सरकार के सभी दावे केवल जुमले हैं और उन पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए।
विरेंद्र नरवाल ने कहा कि यदि सरकार के कानून व नियम सभी के लिए समान हैं तो बिजली विभाग का डिफाल्टर होने को लेकर प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह के घर का बिजली कनैक्शन भी काटा जाना चाहिए। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो उसको आम जनता के खिलाफ कार्यवाही करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।