चित्तौड़गढ़ (राज.), चन्द्रप्रकाश भावसार: अखिल राजस्थान सुवालका संघ ट्रस्ट चित्तौड़गढ,भीलवाड़ा,राजसमंद के तत्वाधान सम्पूर्ण कलाल समाज की शीतकालीन खेलकुद प्रतियोगिता के तीसरे दिन संगम युनिवर्सिटी स्टेडियम मे क्रिकेट में भीलवाडा ने पीथास को एवं राशमी-आसपुर ने उदयपुर ए को हरा कर सेमीफाइनल मे जगह बनाई। जिसमें अध्यक्षता अध्यक्ष लोकेश सुवालका ने की। प्रवक्ता विजय बंटी सुवालका, मुंगा का खेडा ने बताया कि वॉलीबॉल के इनडायरेक्ट मेच के सेमीफाइनल मुकाबले में रुपाहेली ने पीथास को एवं आसपुर ने गेहुली को हराकर फाईनल मे जगह बनाई।
वॉलीबॉल शुटिंन के सेमीफाईनल मुकाबले मे पीथास ने अमरगढ को एवं रुपाहेली ने भीलवाडा को हरा कर फाईनल मे जगह बनाई। इसी तरह बेडमिंटन अन्डर 18 मे महिला एकल मे देनिशा सुवालका,महिला डबल मे नीलम-प्रिंयका की जोड़ी विजेता रही।पुरुष एकल मे तनिष्क सुवालका विजेता रहे। पुरूष डबल मे भीलवाडा ने उदयपुर को हराया। कब्बडी के सेमिफाइनल मुकाबले मे सबलपुरा ने मुरलिया को एवं ककरोलिया घाटी ने नयाखेडा को हरा कर फाईनल मे जगह बनाई। मंगलवार को बारिश के कारण क्रिकेट के सेमिफाइनल मुकाबले नही खेले जा सके।
इस मोके पर आमा सरपंच गोपाल सुवालका,नारायण सुवालका ईरास, पूर्व अध्यक्ष सुन्दर सुवालका मांडल, सुवालका कारोई,भंवर सुवालका लसाडिया,पीथास उपसरपंच सुनिल सुवालका,महावीर सुवालका घोडास,राकेश सुवालका सेमलिया,राजेन्द्र सुवालका बावलास,दिनेश सुवालका भीमगढ एवं महिला अध्यक्ष नुतन सुवालका,चन्द्रकला सुवलका,हेमलता सुवलका,शान्ता देवी सुवालका,एडवोकेट सुनिता सुवालका आदि समाजगण मौजुद थे।