50 मोबाइल फोन असल मालिको के हवाले किए।

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस के निर्देश अनुसार जिला पुलिस हिसार की साइबर सुरक्षा शाखा ने मोबाईल गुम होने की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए दिसंबर माह में  50  शिकायतों का निपटारा कर गुम हुए 50 मोबाइल फोन बरामद किए। आज दिनांक 28.12.2021 को उप पुलिस अधीक्षक हिसार श्री अशोक कुमार,एचपीएस ने अपने कार्यालय में गुमशुदा मोबाइल फोन के असल मालिको को बुलाकर उन्हें मोबाईल फोन सौंपे।
     उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस हिसार की साइबर सुरक्षा शाखा में मोबाईल गुम होने की शिकायतें आती रहती है। जिसकी जांच करते हुए साईबर  सुरक्षा शाखा प्रभारी मुख्य सिपाही पवित्र सिंह ने दिसंबर माह में 50 मोबाईल फोन की बरामदगी की है और आज उनके असल मालिक को  मोबाईल सौंपे गए।