जिले में डेंगू कोई नया मामला नहीं

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिले में सोमवार को डेंगू संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। फिलहाल जिले में डेंगू संक्रमित मरीजों का आंकड़ा शून्य है।
       उन्होंने बताया कि अभी तक 5678 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 1009 लोगों में डेंगू का संक्रमण मिला है। 1006 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है। डेंगू के सामान्य रूप से देखे जाने वाले लक्षणों में मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, तेज बुखार, उल्टी आना और चक्कर महसूस होना इनमें से कोई भी लक्षण महसूस करते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर आवश्यक इलाज शुरू करवा लें।