किस्मत मौका देती है पर मेहनत चौका देती है

हिसार,राजेन्द्र अग्रवालः  ये बात साबित कर दिखाई है मेरे गाँव डोभी के सुमित पहलवान पुत्र सुरेश कुमार अग्रोइया ने तुर्की में चल वर्ल्ड चेम्पियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचे थे। कल उनके गेम थे जिसमें पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार, गाँव व पूरे समाज का व देश का नाम रोशन किया। इसके लिए मैं समस्त डोभी ग्रामवासियों की तरफ से सुमित कुमार व इनके परिवार को ढेर सारी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। सुमित कुमार का गाँव मे पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।