अग्रवाल समाज द्वारा हर राज्यों में अनेकों योजना जनहित में लागू की जा रही है - बजरंग गर्ग

हिसार,राजेन्द्र अग्रवालः वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में संगठन का राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर विस्तार करने पर विचार विमर्श किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि देश के वैश्य समाज ने व्यापार व उद्योग जगत में भारत देश का नाम विश्व स्तर पर ऊंचा किया है, जिसका लोहा पूरा विश्व मानता है। श्री गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज ने महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलकर कुलदेवी माता लक्ष्मी जी की कृपया से व्यापार करने के साथ-साथ हर समाजिक व धार्मिक क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे है। समाज का हर व्यक्ति अपनी नेक कमाई के हिस्से का कुछ प्रतिशत धार्मिक व समाजिक कार्यों में लगा रहा है, जिसके कारण देश के हर राज्यों में समाज द्वारा अनेकों संस्थाएं बनाकर सामाजिक व धार्मिक कार्य कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रवाल समाज की तरफ से देश के हर राज्यों में अग्रोहा धाम के नेतृत्व में अनेकों योजना लागू की जा रही है। अग्रोहा धाम की ईकाईयों द्वारा काफी प्रस्ताव हमारे पास आ रहे हैं जिसे अग्रामी राष्ट्रीय अधिवेशन में लागू किए जाएंगे। श्री गर्ग ने कहा कि हमारे युवा बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करके रोजगार के लिए धक्के खा रहे हैं। युवाओं को व्यापार व उद्योगों के माध्यम से रोजगार दिलाने के लिए हमारी संस्था योजना बना रही है, जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां व उद्योगपतियों से संपर्क किया जा रहा है कि जिस भी कंपनी व उद्योगों में व्यक्तियों की जरूरत हो वहां पर योग्यता के अनुसार बेरोजगारों को रोजगार दिलाया जा सके। राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने अपने राज्य में गरीबों को ऊंचा उठाने के लिए अनेकों योजनाएं लागू की, उन्हीं के आदर्शों पर अग्रवाल समाज राष्ट्र व जनता की सेवा में लगा हुआ है। हमारा मुख्य उद्देश्य हर व्यक्तियों को रोजगार, रहने के लिए मकान, खाने के लिए रोटी, तन ढकने के लिए कपड़ा हो, जो हर व्यक्ति का अधिकार बनता है। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय महासचिव चुडियाराम गोयल, जींद जिला प्रधान ईश्वर गोयल, राष्ट्रीय कोष्याध्यक्ष पवन गर्ग, हांसी प्रधान विनय जैन, मीडिया प्रभारी राहुल जैन, टोहाना प्रधान रमेश गोयल, सिरसा प्रधान कृष्ण सिंगला, कैथल जिला प्रधान राम कुमार बंसल, शाहाबाद प्रधान उमेश गर्ग आदि प्रतिनिधि ने अपने विचार रखें।