हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः जिले में बुजुर्गों व वरिष्ठ नागरिकों को घर पर ही सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए चलाए गए केयरवेल कार्यक्रम की अनुकरणीय सफलता पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सिंह सैनी को पुरस्कार मिला है। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी की पहल पर चलाए गए इस कार्यक्रम की प्रदेशभर में प्रशंसा हो रही है।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सुशासन दिवस के अवसर पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सिंह सैनी को पुरस्कार प प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने डा. दलबीर सिंह सैनी के कार्य की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने प्रशासन की पहल पर केयरवेल कार्यक्रम में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने डा. सैनी से कहा कि भविष्य में केयर गिवर के बारे में भी कार्य करने का प्रारूप बनाएं। इस अवसर पर एनआईसी निदेशक एमपी कुलश्रेष्ठ, सहायक निदेशक अखिलेश कुमार व समाज कल्याण विभाग से राकेश धवन भी उपस्थित थे।
डा. दलबीर सिंह सैनी ने पुरस्कार मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस उपलब्धि व पुरस्कार का पूरा श्रेय उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी को जाता है। उपायुक्त ने बुजुर्गों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रशासनिक कार्य के अलावा लीक से हटकर केयरवेल कार्यक्रम शुरू करवाया। इसके तहत सक्षम युवाओं की मदद लेकर घर—घर जाकर वरिष्ठ नागरिकों व बुजुर्गों से उनकी समस्याएं व जरूरतें जानी गई और उनकी समस्याएं व जरूरतें घर पर ही पूरा करने का प्रयास किया गया। उन्होंने ऐसा कार्यक्रम शुरू करने पर उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी का आभार जताया वहीं विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे केवल सरकारी ड्यूटी तक सीमित न रहें बल्कि मानवता के नाते जरूरतमंदों की सेवा व सहायता करने का प्रयास करें ताकि हम किसी की आंख का आंसू पोंछ सकें।