हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग का दो दिवसीय युवा उत्सव आज स्थानीय बाल भवन में शुरू हो गया। इसका उद्घाटन हरियाणा ग्रंथ अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश भारतीय ने करते कहा कि युवाओं की कला को निखारने संवारने का एक अच्छा मंच है और इससे युवाओं को प्रेरणा मिलती है ।
इस अवसर पर प्रो मिहिर रंजन पात्रा, सुमन लता, ज्योत्स्ना पात्रा , त्रिभुवन बख्शी, कपूर सिंह , रामनिवास शर्मा, संजय कायत आदि मौजूद थे । जिला युवा एवं खेल अधिकारी कृष्ण बेनिवाल खासतौर पर मौजूद थे ।
कार्यक्रम का संचालन युवा सांस्कृतिक अधिकारी रेखा उब्बा ने किया । कैप्टन आर सी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की जबकि निर्णायकों में से त्रिभुवन बख्शी ने भजन , गीत , गज़ल गाकर समां बांध दिया । कल नृत्य व नाटक आदि की प्रतियोगिता होगी।