प्रतिवा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट का जन्म हुआ था 15th अप्रैल 2021 को

कोलकाता, (पश्चिम बंगाल), सुमित बसाक :  प्रतिवा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट का जन्म हुआ था 15th अप्रैल 2021 को।इसको बनाने में पहले उद्योग लिए थे अनन्या बैनर्जी, वोही चाहते थे के में हिमाद्रि गुप्ता एकदीन ऐसा प्रोड्यूसर बनू जो इंसानों के मुंह में दो वक्त की रोटी,गरीबों का सहारा बन सकू।हम चाहते है के कोई भी कलाकार यहा से खाली हाथ ना लौटे ,सभी अपना सपना पूरा कर पाए,और सबको अपना सम्मान मिले जो उनके साथ मिलके बनायेगा प्रतिभा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट।इस सफर में हमारे हमसफर है सुचित्रा डोलूई (asst producer), अमिताभ मण्डल (asst production manager), सुजय पल (production manager), उतसब दास (Singer), सागनिक विश्वास (legal advisor),aur संजय चक्रवर्ती (executive producer) ईन लोगो के बीना हमारा प्रोडक्शन अधूरा होता,मैं इनको भी शुक्रिया अदा करता हूं।