हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः भारतीय जनता पार्टी की ओर से सेक्टर 15 में सुशासन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्टी पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और उनके कार्यों को याद किया।
पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महाबीर प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में आधुनिक और शक्ति सम्पन्न भारत की नींव रखी और कई ऐसे महत्वपूर्ण फैसले लिए जिनके लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज सडक़ परियोजना को लागू किया, जिसका लाभ अब पूरे देश को मिल रहा है। इस योजना के जरिए सभी गांवों में अच्छी सडक़े पहुंची और यातायात सुगम हुआ। उन्होंने कहा कि नई दूरसंचार नीति, सर्वशिक्षा अभियान जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए व लाहौर बस सेवा की शुरूआत की। पोखरण में परमाणु परीक्षण किया, जिसके कारण देश पूरे विश्व में एक मजबूत एवं ताकतवर राष्ट्र के रूप में उभरा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी सही मायनों में भारत रत्न हैं जिन्हें राष्ट्र हमेशा स्मरण करता रहता रहेगा।
भाजपा नेता डा. योगेश बिदानी एवं मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने इस अवसर पर कहा कि देश की प्रमुख नदियों को जोडऩे की महत्वाकांक्षी योजना अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री काल में बनी थी लेकिन कांग्रेस का शासन आते ही इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि यह परियोजना क्रियांवित हो जाती तो देश को बाढ़ व सूखे की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल जाती। उन्होंने बताया कि 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस परियोजना पर नए सिरे से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री काल में किसान क्रेडिट कार्ड जैसी अहम योजना शुरू की गई, जिससे किसानों को काफी लाभ मिला।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा जिला आईटी प्रमुख विजय नागपाल, प्रेम चौधरी, संतोष चौधरी, संदीप भाटिया, जय सिंगल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।