खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत खिलाडिय़ों के चयन हेतु ट्रायल 28 दिसंबर से

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 28 दिसंबर से खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत खिलाडिय़ों के चयन हेतु ट्रायल का कार्यक्रम जारी किया गया है।

विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 28 दिसंबर को साइकिलिंग का ट्रायल द्रोणाचार्य स्टेडियम कुरुक्षेत्र, योगासन, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन के लिए ट्रायल राजीव गांधी खेल परिसर रोहतक, जिम्नास्टिक के लिए ट्रायल नेहरू स्टेडियम गुरुग्राम, निशानेबाजी के लिए मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल राई सोनीपत तथा तैराकी के लिए खेल परिसर फरीदाबाद में ट्रायल लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2003 या इससे बाद की जन्मतिथि वाले खिलाड़ी तथा पिछले वर्ष में हुई राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ी ही ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं।