हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा स्थानीय बाल भवन में 25 व 26 दिसंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीमें राज्य स्तरीय युवा उत्सव 28 से 30 दिसंबर तक पंचकूला मे भाग लेंगी।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण बेनीवाल ने बताया कि युवा उत्सव में संगीत-शास्त्रीय गायन, तबला, बांसुरी, सितार, मृदंग, वीणा वादन, हारमोनियम लाईट, गिटार, लोग गीत रागणी, शास्त्रीय नृत्य मणिपुरी, ओडिसी, कत्थक, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, लोक नृत्य, नाटक (एकांकी), भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को सभी शास्त्रीय नृत्य, नाटक एवं लोक गीत रागनी की विधाओं का मंचन किया जाएगा तथा 26 दिसंबर को लोक नृत्य हरियाणवी, भाषण प्रतियोगिता का मंचन होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ग के युवा/युवतियां भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी 25 दिसंबर को प्रात: 10 बजे बाल भवन कार्यालय में अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। पंजीकरण के लिए प्रतिभागी अपनी सूची नाम, पिता का नाम, आयु प्रमाण/आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साईज फोटो आदि दस्तावेज साथ लाना सुनिश्चित करें।