फूल पौधों को फलित व पुष्पित होते हुए देखना एक सुखद अनुभूति : प्रो. बीआर काम्बोज

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय गुलदाऊदी पुष्प प्रदर्शनी में पुष्प एवं पॉटिड प्लांटस प्रतियोगिताओं सहित स्कूलों व कालेजों के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें भारी संख्या में फूल प्रेमियों तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज मुख्य अतिथि जबकि उपायुक्त श्रीमति प्रियंका सोनी व डीआइजी हिसार श्री बलवान सिंह विशिष्ट अतिथि थे। उन्होंने प्रतियोगिताओं की सभी प्रविष्टियों का अवलोकन किया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये।

इस मौके पर कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने इस प्रदर्शनी के प्रति लोगों के उत्साह की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजन से लोगों में न केवल फूलों व पेड़ पौधों के प्रति आकर्षण बढ़ता है अपितु पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि फूल पौधों को फलित व पुष्पित होते हुए देखना बहुत सुखद अनुभूति करवाता है। इसलिए लोगों को फूल पौधों को अपनी हॉबी में शामिल करके अपने घर को सुंदरता प्रदान करनी चाहिए, इससे पर्यावरण भी स्वच्छ होगा। इस अवसर पर उपस्थित वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि आज  से विश्वविद्यालय के वनस्पति उद्यान में गुलदाऊदी पौधों की बिक्री आरंभ हो जाएगी।  

पुष्प प्रदर्शनी के दौरान आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे: गुलदाऊदी के एक बड़े आकार का फूल श्रेणी में राजेश प्रथम, मोहित को द्वितीय व सुभाष चन्द्र को तृतीय पुरस्कार, अनेक बड़े आकार के फूल श्रेणी में चन्द्र भान प्रथम, विक्रम सिंह द्वितीय तथा राजेश तृतीय स्थान पर रहे जबकि छोटे आकार के फूल श्रेणी में ओल्ड स्टाफ कालोनी, हिसार प्रथम, वक्रर नहर कालोनी द्वितीय तथा ओपी जिंदल, हिसार ने तृतीय स्थान हासिल किया। फोलिएज प्लांटस में विकास चौधरी प्रथम, राजेश कपूर द्वितीय तथा संजय सैनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। पॉम में चन्द्र भान, रोहताश व न्यू स्टाफ कालोनी, हिसार जबकि कैक्टस एण्ड सैक्यूलेंटस में एनसीजेआइएमएस, हिसार, रोहताश कुमार व ओम सावित्री, हिसार को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार मेरीगोल्ड (गेंदा) में ओल्ड स्टाफ कालोनी हिसार, ओपीजेआइएमएस, हिसार व अचला बंसल को जबकि ताजा पुष्प सज्जा में चन्द्र भान, संजय सैनी व विरेन्द्र कुमार को क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ड्राई फलावर सज्जा में शान्ति देवी, रामधारी व अचला बंसल क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे।

स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित ड्राईंग एण्ड पेंटिंग प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में योगिता, शौर्य बंसल व तनवी जबकि वरिष्ठ वर्ग में हर्षिता, जिया व साक्षी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कालेज विद्यार्थियों मेें संजू, गोविंद व अश्वाभारती क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। मेहंदी रचाओ में स्कूल विद्यार्थियों में स्नेहा, सीमा व खुशी गर्ग ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि कालेज विद्यार्थियों मेें पिंकी, सिमरन व निशा  क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में स्कूल छात्रों में लिपिका व सुरेष्टा प्रथम, मोनिका व खुशी द्वितीय व हर्षिता व जिया तीसरे स्थान पर रहीं जबकि कालेज विद्यार्थियों में किरण व सिमरन, योगिता व अंकुश तथा करूणा बामल व श्वेता प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीें