हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला सभागर में जिला परिषद् वार्डो के आरक्षण का ड्रा निकाला गया।
उपायुक्त ने निकाले गए आरक्षण ड्रा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 24, 13 तथा 15 अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए तथा वार्ड नंबर 02, 05, 01 तथा 29 अनुसूचित जाति महिलाओं के अतिरिक्त अन्य वर्गों के लिए आरक्षित किए गए। शेष 23 वार्डों में से जो वार्ड जनसंख्या के अनुसार कम से कम 2 प्रतिशत पिछड़ी जाति की प्रतिशतता रखते हैं, उनमें से पिछड़ी जाति-क के लिए 2 वार्ड आरक्षित करने हेतु ड्रा ऑफ लॉट निकाला गया। ड्रा के अनुसार वार्ड नंबर 11 (महिला) व 20 पिछड़ी जाति-क के लिए आरक्षित किए गए। शेष वार्डों में से वार्ड नंबर 4, 7, 9, 14, 17, 19, 21, 23, 26 व 28 महिलाओं के लिए एवं वार्ड नंबर 3, 6, 8, 10, 12, 16, 18, 22, 25, 27 व 30 महिलाओं के अतिरिक्त आरक्षित किए गए।
इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल, अधीक्षक कृष्ण कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।