हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान दलबीर किरमारा ने टोल फ्री की मांग पर आंदोलन कर रहे हांसी क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुए उनका समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि केवल हांसी क्षेत्र ही नहीं बल्कि हिसार जिले को चारों तरफ से टोल कंपनियों ने एक तरह से बंधक बनाया हुआ है, जिससे जनता पर अनावश्यक बोझ पड़ रहा है।
दलबीर किरमारा ने कहा कि हिसार जिले के चारों तरफ टोल लगाकर हिसार को बंधक बना दिया गया है जिसके चलते जिले का नागरिक जिले में ही बिना टोल दिये इधर से उधर नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि वास्तव में टोल प्रणाली ही औचित्यहीन है क्योंकि जब कोई नागरिक वाहन खरीदता है तो रजिस्ट्रेशन के समय उससे 25 साल तक का रोड चार्जिज जमा करवाया जाता है तो फिर टोल कंपनियां किस बात का टोल ले रही है। उन्होंने कहा कि टोल लेने के पीछे सत्तापक्ष व अधिकारी यही तर्क देते हैं कि टोल कंपनियां सडक़ बनाकर देती है, जिससे आना-जाना सुगम होता है लेकिन उनका यह दावा तर्कहीन व दमहीन है क्योंकि जनता को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, परिवहन व सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की जिम्मेवारी है। जो सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध न करवा सके, उसे कोई हक नहीं है कि वह जनता का नेतृत्व करे, चाहे वह सरकार किसी भी दल की हो।
दलबीर किरमारा ने कहा कि हर तरफ टोल लगा देने से बसों का सफर भी महंगा होता है और यात्रियों पर अनावश्यक बोझ पड़ता है। हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ ने पहले भी इस प्रणाली का विरोध किया था और संगठन अब भी इसके खिलाफ है। उन्होंने कहा कि हांसी क्षेत्र के ग्रामीणों ने टोल के खिलाफ जो आंदोलन शुरू किया है, वह जायज है और सरकार, प्रशासन व टोल कंपनी को उनकी बात सुननी चाहिए। ये वो गांव है, जिनको इधर से उधर आना-जाना पड़ता है तो ऐसे में इन ग्रामीणों से टोल लेने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ टोल के खिलाफ आंदोलन चला रहे हांसी क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ हैं।