हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा-सत्र के तुरंत बाद अधिकारियों को उन परियोजनाओं पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए जो सत्र के दौरान सदस्यों द्वारा उठाए गए थे। हिसार में बन रहे महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए डिप्टी सीएम आरंभ से ही गंभीर हैं।
उन्होंने विधानसभा सत्र के तुरंत बाद नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के अलावा अन्य निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, एडवाइजर विकास गुप्ता, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक टी.एल सत्य प्रकाश समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
डिप्टी सीएम ने हवाई अड्डïा से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करें, ढिलाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हवाई अड्डïा की फैन्सिंग व अन्य कार्य शुरू हो चुके हैं। हवाई अड्डïा के बीच में आ रहे तलवंडी राणा-हिसार मार्ग की भी वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि तलवंडी राणा से हिसार-दिल्ली रोड तक नया हाईवे बनाया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। इस हाईवे के बनने से सिरसा से दिल्ली वाया हिसार तथा चंडीगढ़ से हिसार कैंट की तरफ जाने वालों को काफी फायदा होगा। साथ ही तलवंडी राणा, धांसु तथा मिर्जापुर गांव को भी एक नया हाईवे मिलेगा।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार शहर में बनने वाले एलिवेटिड़ रोड बनाने का नक्शा देखा और अधिकारियों से रोड़ की लंबाई-चौड़ाई तथा एंट्री-एग्जिट प्वाइंट के बारे में विस्तार से चर्चा की। एलिवेटिड रोड की लंबाई करीब 9 किलोमीटर होगी। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए सिरसा से हिसार की तरफ से शहर में एंट्री के साथ ही एलिवेटिड रोड शुरू हो जाएगा जो कि शहर के बस स्टैंड, नागोरी गेट, राजगढ़ रोड, टाउन पार्क, डाबड़ा चौक, जिंदल चौक होते हुए जिंदल पुल तक बनेगा। एलिवेटिड रोड को सेक्टर-14 के बाद डाउन-टर्न किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने बताया कि इस एलिवेटिड रोड पर शहर के मुख्य जंक्शनों पर पांच-छह एंट्री-एग्जिट प्वाइंट बनाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को वर्ष 2022 में हिसार एलिवेटिड रोड़ का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।