हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिले के गांव मीरकां में हुए विनोद मर्डर केस को चिन्हित अपराध की श्रेणी में शामिल करने के निर्देश दिए हैं।
वे बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में चिन्हित अपराध समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में डीआईजी बलवान सिंह राणा, हांसी की एसपी नितिका गहलोत, जिला न्यायवादी महेंद्र पाल खिचड़ भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने समिति के सदस्यों को गांव मीरकां में हुए विनोद मर्डर केस को चिन्हित अपराध की श्रेणी में रखने के निर्देश दिए हैं। चिन्हित अपराध समिति की बैठक में समिति के सदस्यों ने हिसार व हांसी के लंबित चिन्हित अपराधों को लेकर विस्तार से समीक्षा की।
उपायुक्त ने बैठक में लंबित मामलों तथा पूर्व में निपटाए गए चिन्हित अपराध के मामलों की समीक्षा करते हुए समिति सदस्यों को आवश्यक सुझाव भी दिए। गौरतलब है कि चिन्हित अपराध समिति की बैठक में जिले में हुए संगीन अपराधों को शामिल किया जाता है, ताकि उनका निपटारा प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र होने के साथ-साथ पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में व्यापक अनुसंधान के बाद न्यायालय में ठोस पैरवी की जानी चाहिए। बैठक के दौरान चिन्हित अपराध से संबंधित राज्य स्तरीय समिति में लंबित मामलों को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर उप-जिला न्यायवादी नरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।