मथुरा, जय कृष्णा पांडेय: शनिवार को जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत मथुरा वृन्दावन नगर निगम के द्वारा गरीब 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह का कार्यक्रम बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज में सम्पूर्ण विधि विधान से सम्पन्न हुआ। इसी क्रम मे स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी ने भी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई और 101 कन्याओ को कन्यादान के रूप में साड़ी एवं बेडशीट भेंट की। संस्था के वरिष्ठ सदस्य पीयूष बंसल जी ने नगर निगम की तारीफ करते हुए बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की गाइडलाइन के अनुरूप कार्यक्रम जीरो वेस्ट इवेंट की थीम पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रबंधक द्वारा कार्यक्रम में गीले कचरे के प्रबंधन हेतु ऑनसाइट कमपोस्टर एवं सूखे कचरे के लिए नगर निगम द्वारा अधिकृत संस्था के रीसाइकलर्स द्वारा सूखे कचरे का निस्तारण कराया गया। साथ ही ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, महापौर मुकेश आर्य बंधु,।बल्देव विधायक पूरन प्रकाश, नगर आयुक्त अनुनय झा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और नवविवाहित जोड़ो को मंगल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
विवाह कार्यक्रम के बारे में बताते हुए संस्था के अध्यक्ष जे पी बंसल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है कि जो गरीब परिवार अपने बेटो-बेटियों की शादी धूमधाम से नही कर पाते हैं, उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत उन सभी पात्र परिवारों को इस योजना के तहत चिन्हित करके लाभान्वित किया जा रहा है और उसी श्रृंखला में स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स द्वारा भी लगातार बेटियों का कन्यादान किया जा रहा है। दिशा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर शिखा अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गरीबी के कारण अपनी बेटी का हाथ पीला न कर पाने वाले परिवारों का सपना सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार यह चाहती है कि किसी भी गरीब परिवार को बेटी की शादी के लिए कर्ज न लेना पड़े। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सभी समुदाय के लोगो का ध्यान रखा जाए और बताया कि दिशा इंस्टीट्यूट भी ऐसी गरीब महिलायों को मुफ्त में सिलाई का प्रशिक्षण देता है साथ ही आत्मनिर्भर बनाने की और अग्रसर करता है। साथ ही मौजूद अंकिता शर्मा जी ने सभी सहयोगियों, साथियों और संस्था के सदस्यों का धन्यवाद किया और बताया कि सभी के साथ की वजह से यह सब संभव हो पाया है आप सभी का साथ ही हमारी ताकत है। इस अवसर पर राजन गुप्ता, वर्णिका अरोड़ा, ममता बंसल जी निशांत ठाकुर, भारत अग्रवाल, राहुल यादव, तुषार बंसल, विक्रम अग्रवाल, राघव, रेखा हिमांशु आदि लोग उपस्थित रहे।