<p>अचरोल व लबाना पंचायत के सरपंचों ने की पंचायत पर तालाबंदी </p>

राजस्थान, जीतु चौहान: प्रदेशभर के सरपंचों ने ग्राम पंचायतों के पीडी खाता खोलने के विरोध में गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया सरपंच ग्राम पंचायतों के खुद के खाते बंद कर विकास परियोजनाओं का पैसा पीडी खातों में डालने का विरोध कर रहे हैं इसके विरोध में आज प्रदेश भर के पंचायतों में सरपंचों ने तालाबंदी की और विरोध प्रदर्शन किया और आंदोलन को तेज करने की गहलोत सरकार को चेतावनी दी 

आमेर सरपंच संघ अध्यक्ष अशोक मीणा ने बताया की ग्राम पंचायतों के पीडी खाते खोलने से उन्हें ब्याज नहीं मिलेगा अब तक ग्राम पंचायतों के खुद के खाते होने से उस में जमा पैसे का ब्याज पंचायतों के निजी आय होती थी यह आय बंद हो जाएगी पंचायतों के पास अब निजी आय के साधन नहीं है अब तक पंचायतों के खुद के खातों में पैसा रहने से विकास के काम में तेजी होती थी अब पीडी खाता खोलने के बाद छोटे से छोटा काम का पैसा भी ट्रेजरी से लेना होगा अगर सरकार के पास फंड की कमी हुई तो पंचायत को पैसा मिलने में देरी होगी इससे पंचायत के विकास में कमी आएगी।