बालसमंद में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हिसार के बालसमंद में किसानों ने अपनी मागों को लेकर धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। किसानो चेतावनी देते हुए अगर सरकार ने मांगे नही मानी तो आंंदोलन पर मजबूर होना पडेगा। धरने की अध्यक्षता किसान सभा के अध्यक्ष शमशेर सिंह नंबरदार ने की। किसानो ने बताया कि आज सैंकडों किसान सकेतिक धरना दिया ऐसे में सरकार को फसल खराबे का मुआवजा जल्द से जल्द देना चाहिए। बालसमंद युवा काग्रेसी नेता ने कहा कि वर्ष 2020 में किसानो खडी फसल खराब हो गई थी जिसका आज तक किसानो को मुआवजा नही मिला है। उन्होंने बताया उस दौरान सरकार ने गिरदावरी करवाई थी जिसमें सरकार ने भी 90 प्रतिशत फसल को खराब माना था फिर भी आज  तक सरकार की तरफ से कोई मूआवजा नही मिला है। बालसमंद के संजय पूनिया ने कहा कि वर्ष 2021 में तेज बारिश के कारण किसानो की सभी फसले तबाह हो गई ऐसे में सरकार को किसानो मुआवजा जल्द से जल्द मिलना चाहिए। युवा काग्रेसी ने बलराज ने कहा कि बिजला ने कहा कि अगर सरकार ने किसानो की मागंो को नही माना तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगे। इस मौके पर प्रधाश शेर सिंह नबरदार, सूबे सिंह. पूर्व सरपंच जगदीश लोरा, पवन, कृष्ण गावड, संदीप धीरणवपास, सतबीर, बलवान, दीप चंद गुलाब गौरव सहित अन्य किसान मौजूद थे।