हिसार (हरियाणा) राजेन्द्र अग्रवाल : प्रदेश के युवाओं को निष्पक्ष भर्ती का सपना दिखा कर सत्ता में आई भाजपा-जजपा सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है। यह बात आज आम आदमी पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष विरेंद्र नरवाल ने एक बयान जारी कर कही। बयान में उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार में जिस प्रकार से खुले आम नौकरियां बेची जा रही हैं उसके चलते युवा अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाला पूरी तरह से खुल चुका है और इसमें सरकार में बैठे बड़े लोगों का खुला हाथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस घोटाले में शामिल बड़े लोगों को बचाने के लिए इस मामले में लीपापोती कर पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है।
युवा जिलाध्यक्ष विरेंद्र नरवाल ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त व पारदर्शी भर्ती के दावे पूरी तरह से तार-तार हो गए हैं। यदि सरकार सही मायनों में सरकारी नौकरियों में भर्ती निष्पक्ष करना चाहती है तो भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के जज से करवाए ताकि इस घोटाले के दोषियों को सजा मिल सके। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो प्रदेश का युवा वर्ग भाजपा-जजपा सरकार को कभी भी माफ नहीं करेगा।