" बिना पहरे की एटीएम तोड़कर लूट हुई 12 लाख रुपए "

कोलकाता, संजय साहा:  बिना पहरे की एटीएम मशीन तोड़कर कई लाख रुपए  लूट की घटना घटी पिछले इतवार  हावड़ा के सलप मोड़ के पास 6 न: जातीय लू सड़क के डोमजूर मोड़ पर। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गैस कटर से एक राष्ट्रीय बैंक के एटीएम कट कर करीब 12 लाख रुपए लू लिया दुष्कृतियों ने। लूने का तरीका देखकर पुलिस का अनुमान है यह हरियाणा गैंग काम है। पिछले कई सालों से हावड़ा के आंदुल रोड, हावड़ा - आमता रोड, बेनारस रोड, नेताजी सुभाष रोड आदि जगहों पर एक के बाद एक एटीएम लू की  घटना घटी। कुछ दिन पहले लिलुआ में हरियाणा गैंग के दुष्कृत्यों के साथ पुलिस का  संघर्ष भी हुआ था। पुलिस आधिकारिक ने बताया कि इस गैंग का टार्गेट होता है जातीय सड़क के पास वाले एटीएम। गैस कटर सहित कई तरह के औजार गाड़ी में लाकर एटीएम तोड़कर रुपए लू कर वही जातीय सड़क पकड़कर दूसरे राज्य में भाग जाते है वे लोग। पुलिस का अनुमान पिछले इतवार रात को भी इसी तरीके से हावड़ा - डोमजूर रोड पर स्थित वह एटीएम में ऑपरेशन चलाया दुष्कृतियों ने। पुलिस ने बताया कि, लूपा के बाद एटीएम का शटर गिरा कर चले जाने पर, शुरु में यह घटना कि जानकारी नहीं मिल पाया। सोमवार सुबह लोगों ने रुपया उठाने आकर यह घटना देखकर पुलिस को खबर दिया। पुलिस ने बैंक कर्त्रीपक्ष को सूचित किया। बैंक अधिकारियों ने आकर एटीएम मशीन परीक्षा करके बताया कि, उसके अंदर स्थित कैमरा तोड़कर गायब किया गया 12 लाख रुपए। पुलिस वह कैमरा की  पहले की  फुटेज देखकर दुष्कृतियों सनाक्त करने की कोशिश कर रही है।