हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः खेल के माध्यम से आर्मी में भर्ती होने का सपना देखने वाले सब जूनियर व जूनियर खिलाडिय़ों के लिए खास खबर है। अब चयनित खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले 8 से 14 साल के खिलाड़ी आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी के तहत सीधे सेना में प्रवेश पा सकेंगे। यह जानकारी देते हुए केश कलां एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक एवं आईस स्केटिंग एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया और भारतीय सेना के आपसी सहयोग से बनी आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी के तहत प्रत्येक छह माह में ऐसे खिलाडिय़ों की भर्ती की जाएगी। वे मंगलवार को विभिन्न खेलों से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान श्री सेलपाड़ ने बताया कि बच्चों के शरीर के किसी भी हिस्से पर टैटू नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसके लिए कम से कम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 4 पास होने के साथ अंग्रेजी और हिंदी का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए। अभ्यर्थी को सब जूनियर/ जूनियर स्टेट/नेशनल/ इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं से संबंधित और प्रमाण पत्र जमा करवाने होंगे।
क्या है उद्देश्य:-
इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना की अच्छे इन्फ्र्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के माध्यम से ट्रेनिंग दिलवा कर अच्छे खिलाड़ी तैयार करना है। जिससे कि यह पर प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी भविष्य में देश के लिए अधिक सेअ अधिक मैडल जीत सके। साथ ही साथ 17.5 साल के आयु के बाद चयनित खिलाडिय़ों को सेना में भर्ती होने का मौका भी मिलता है। आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम के तहत हमारे खिलाडिय़ों के लिए सेना में जाकर खेलकूद प्रतियोगिताओं में कॅरिअर बनाने का सुनहरा अवसर होता है।
ये रहेगा शारीरिक मापदंड :-
निदेशक श्री सेलपाड़ के अनुसार आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी योजना में भाग लेने वाले बच्चों का सबसे पहले खेलकूद से संबंधित फिजिकल ट्रायल लिया जाता है। जिसमें आवेदक खिलाड़ी की खेल से संबंधित गतिविधियां देखी जाती है। आर्मी बॉयज के लिए शारीरिक रूप से फिट होना बहुत आवश्यक है, और बच्चे की उम्र के साथ-साथ उनका वजन और ऊंचाई के मापदंड तय किए गए है।
ये हैं आयु व वजन संबंधित मानक:-
आयु हाइट (सेंटी.मीटर.) वजन ( किलोग्राम)
08 साल 134 29
09 साल 139 31
10 साल 143 34
11 साल 150 37
12 साल 153 40
13 साल 155 42
14 साल 160 47
ये रहेगी आवेदन प्रक्रिया:-
आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी योजना-2022 के तहत यदि बच्चा खेल कूद में सराहनीय प्रदर्शन करता है तो भारतीय सेना द्वारा समय-समय पर भर्ती रैली निकालती है। इस रैली में पास होने वाले बच्चों का सेलेक्शन आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में हो जाता है । यह भर्ती बॉय स्पोर्ट कंपनी के नाम से लगभग पूरे भारत में निकलती है। जिसमें पूरे भारत के बच्चे भाग ले सकते हैं। इस भर्ती में जाति और राज्य के अनुसार नहीं बुलाया जाता है।
ये हैं आवश्यक दस्तावेज़:-
केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड हरियाणा सरकार के निदेशक नरेश सेलपाड़ के अनुसार चयनित खिलाडिय़ों को खेल संबंधित प्रमाण पत्र की मूल और सत्यापित प्रतियां, आयु प्रमाण पत्र और सत्यापित प्रतियां, कक्षा उत्तीर्ण / उपस्थित होने का प्रमाण पत्र, स्कूल से स्थानांतरण प्रमाणपत्र, 10 पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।
चयनित खिलाडिय़ों को मिलती हैं ये सुविधाएं:-
मैट्रिक तक मुफ्त शिक्षा, मुफ्त आवास और बोर्डिंग, भारतीय खेल प्राधिकरण के कोचों के अधीन पर्यवेक्षण प्रशिक्षण, स्पोर्ट्स किट का खर्च, बीमा, मेडिकल कवर आदि व दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने और 17.5 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद सेना में नामांकन।
इन खेलों के खिलाडिय़ों को मिलेगा मौका:-
खेलों के माध्यम से सेना में प्रवेश दिलवाने वाली इस परियोजना में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, आईस स्केटिंग, मुक्केबाजी, डाइविंग, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फुटबॉल, जिम्नास्टिक्स, हैंडबॉल, हॉकी, कयाकिंग और कैनोइंग, शूटिंग, तैराकी, रोइंग, वॉलीबॉल, कुश्ती एवं भारोत्तोलन जैसे खेलों को शामिल किया गया है।
राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को मिलेगी आयु में छूट:-
इसके लिए बच्चे की उम्र 08 से 14 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि राष्ट्रीय ख्याति के खिलाडिय़ों / असाधारण प्रतिभाशाली लडक़ों के मामले में ऊपरी आयु सीमा में 3 से 5 वर्ष तक की छूट मिल सकती है।
---------------