हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा है कि हमारी संस्कृति में सदियों से गरीब व जरूरतमंद की मदद करने की परम्परा रही है। इसी परम्परा पर चलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन पर चलते हुए गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए अनेक कारगर कदम उठाए हैं। विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जा रहे अंत्योदय मेले भी इसी योजना का हिस्सा है।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र आज बरवाला में आयोजित अंत्योदय परिवार उत्थान मेला में आए हुए लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवारों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर अंत्योदय मेलों का आयोजन करवाया जा रहा है। गरीब परिवार इन योजनाओं का लाभ उठाकर स्वावलंबी बन सकते हैं, इसलिए हर गरीब परिवार को इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन खुले दरबारों में विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ गरीब परिवारों को दिलवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सरकार की कल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार कर रहा है।
अंतोदय मेले में आए लाभार्थियों ने बताया कि गरीब परिवारों के उत्थान के लिए लगाए जा रहे अंत्योदय मेले काफी फायदेमंद है। ऐसे मेलों से सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिलती है, जिनसे लाभ उठाकर गरीब परिवार अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकते है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने जरूरतमंद परिवारों से आह्वान किया कि वे इन मेलों का लाभ उठाएं और अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाएं।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि मेले में आ रहे जरूरतमंद इन मेलों से न केवल खुश है बल्कि इन मेलों का लाभ भी उठा रहे हैं। सरकार की यह योजना जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र व मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा के अलावा जिला मंत्री देवेन्द्र शर्मा देव, सह मीडिया प्रभारी मनोज रहेजा, शमशेर पंघाल, अनिल भैरों, महेश शर्मा, तरूण मेहता, डा. वजीर गिल, साधुराम जाखड़, जिलेसिंह, ईश्वर जलंधरा, मुकेश शर्मा, हैप्पी कथूरिया, सुनील मेहता, पूर्व एमसी राममेहर, सन्नी मेहता, मुकेश शर्मा, निहाल शर्मा, संदीप व परमजीत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।