विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है।

जालंधर, हेमांगः विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि पंजाब कांग्रेस के 7 वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ सकते हैं और ये नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा कुछ मंत्रियों के नाम भी भाजपा से जुड़ सकते हैं। फिलहाल इन कांग्रेसी नेताओं के नाम अभी सामने नहीं आए हैं।

गौरवतल है कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देकर अपनी पार्टी बनाई थी। अब ऐसे में अगर कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ देते हैं तो पंजाब कांग्रेस को चुनाव के दौरान भारी नुकसान हो सकता है क्योंकि चुनाव बहुत करीब हैं। अब सवाल यह है कि कांग्रेस सरकार ऐसे हालात में चुनाव जीतने के अपने लक्ष्य को कैसे हासिल करेगी।