युवा वर्ग नशे से दूर रहें व दूसरों को बचाएं : डा. दलबीर सैनी

हिसार, राजेन्द्र अग्रवाल: जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सिंह सैनी ने कहा है कि नशे से व्यक्ति के तन, मन व धन का नाश तो होता ही है, उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल हो जाती है। उन्होंने कहा कि नशे जैसी बीमारी के खात्में में युवा वर्ग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

डा. दलबीर सिंह सैनी सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आजाद नगर में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नशा करने वाले को कोई पसंद नहीं करता, उसको न तो कोई परिवार में पसंद करता और न ही कोई समाज में पसंद करता। नशा करने वाले को तन, मन व धन की हानि झेलनी पड़ती है और उसकी बात को कोई तवज्जो नहीं दी जाती। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश में नशामुक्त भारत अभियान की शुरूआत करके सराहनीय कार्य किया है। अभियान के तहत नशे में फंसे लोगों को समझाया जा रहा है वहीं बच्चों व युवा वर्ग से आह्वान किया जा रहा है कि वे नशे से दूर रहें व दूसरों को भी बचाएं।

डा. दलबीर सिंह सैनी ने कहा कि उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी, अतिरिक्त उपायुक्त डा. स्वपनिल रविन्द्रा पाटिल के मार्गदर्शन में जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने हिसार रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य द्वारा रेंज के 25 गांवों को ड्रग फ्री बनाने की मुहिम का स्वागत किया और कहा कि उनके अभियान से नशा मुक्त भारत अभियान को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर अभियान के तहत जगह-जगह कार्यक्रम करके जनता को नशे के दुष्प्रभावों बारे समझाया जा रहा है।

इस अवसर पर डा. दलबीर सिंह सैनी के अलावा हवासिंह, रामसिंह, कुलदीप कुमार, हंसराज, निर्मल सिंह, ज्ञान सिंह, सुदर्शन, रामधारी, कृष्ण कुमार एवं अन्य भी उपस्थित थे। सभी ने नशा मुक्त भारत अभियान की सराहना करते हुए इसमें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।