मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 20 व 21 दिसंबर को बरवाला में लगाया जाएगा मेला

हिसार, राजेन्द्र अग्रवाल: बरवाला में 20 व 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए मेला आयोजित किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के नोडल अधिकारी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि 20 व 21 दिसंबर को प्रात: 9 बजे स्थानीय राजकीय प्राथमिक पाठशाला, नहर कोठी, बरवाला में मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चयनित लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है। योजना के तहत चयनित परिवारों को लाभान्वित करने के लिए खंड स्तर पर मेले आयोजित किए जा रहे हैं।