आज़ादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने की दिशा में कड़ी मेहनत करें पार्टी कार्यकर्ता: डिप्टी स्पीकर

हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को सफल बनाने की दिशा में कड़ी मेहनत करें ताकि युवा वर्ग को हमारी आज़ादी की गौरवगाथाओं से रूबरू करवाया जा सके।  रविवार को भाजपा पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के उपरांत आयोजित बैठक में उन्होंने यह बात कही। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि ज़िले में आज़ादी के अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है। पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और इनमें आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित करें। उन्होंने  कहा है कि प्रधानमंत्री की मन की बात एक प्रेरक पहल है, जिससे हमें विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। मन की बात कार्यक्रम में जिन बातों का उल्लेख किया गया है, सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उन बातों को आत्मसात करें और दूसरों को भी इस बारे में जानकारी दें। डिप्टी स्पीकर ने इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों का भी उल्लेख किया और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि समाज के वंचित वर्ग तक इन योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कैप्टेन भूपेंद्र वीर चक्र, मेयर गौतम सरदाना, प्रदेश महामंत्री सरोज सिहाग, पूर्वांचल प्रकोष्ठ संयोजक सुजीत कैमरी, लोकसभा निगरानी समिति संयोजक मनदीप मलिक, एससी मोर्चा के जिला प्रभारी चंद्रप्रकाश बोस्ती, जिला महामंत्री प्रवीण पॉपली व धर्मवीर रतेरिया, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रमेश मिर्जापुर व अन्य पदाधिकारी शामिल थे।