नगर निगम चुनावों की जीत के लिए विधायक को दी बधाई

पठानकोट, पंजाब, संजय पुरी: प्रैस एसोसिएशन पठानकोट का एक शिष्टमंडल एसोसिएशन प्रधान अजय सैनी के नेतृत्व में विधायक अमित विज से मिला। इस दौरान महासचिव नवदीप शर्मा, चेयरमैन मुकेश सैनी, सुमेश सैनी, रमन शर्मा, सुखजिंद्र कुमार, गुलशन कुमार, संदीप भगत, पवन कुमार, राजन वर्मा, बरुण, यशपाल जंगी, अभिषेक भारद्वाज, नवदीप शर्मा, जतिन कुमार, राजेंद्र सिंह, गौरव शर्मा, धर्मेंद्र ठाकुर, अजय महाजन, विशाल, दिनेश भारद्वाज, गुरप्रीत सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर निगम चुनावों में कांग्रेस की जीत के लिए विधायक अमित विज को बुक्के देकर बधाई दी गई। उपरांत विधायक अमित विज के समक्ष मीडिया पत्रकारों को आ रही समस्याओं संबंधी अवगत करवाया गया। जिसके अजय सैनी ने कहा कि फील्ड में पत्रकारों को कार्य करते समय कई समस्याओं का सामना करना पडता है। इस लिए इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नगर निगम चुनावों में बेहतर जीत प्राप्त की है इसके लिए विधायक व सभी कांग्रेस विजेता पार्षद व नेता बधाई के पात्र हैं। वहीं विधायक ने एसोसिएशन सदस्यों का धन्यवाद जताया व कहा कि एसोसिएशन सदस्य शहर में जो भी समस्या देखते हैं उससे संबंधी बताएं। उन्होने कहा कि पत्रकारिया चौथे स्तंभ के रूप में कार्य करता है इसलिए उनकी ओर से शहर की समस्याओं को मेरे सामने लाया जाए ताकि इन समस्याओं का निवारण करवाकर शहर के लोगों को राहत दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए सदा कार्यरत है तथा विकास कार्यों में किसी प्रकार भी कमी नहीं आने दी जाएगी।