राजेन्द्र परिषद् ने पोधेरोपण कर मनाया स्वतंत्र दिवस

हुबली, कर्नाटक, निलेश जैन : हुबली अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् हुबली शाखा द्वारा 15 अगस्त को हर वर्ष की इस वर्ष भी परिषद् प्रेमी किशोरजी खिमावत की स्मुर्ती मे पोधारोपण का कार्यक्रम किया गया। कुसुगल रोड महानगर पालिका के बगीचे 10 पौधे लगाए एवं उनकी  देख रेख की जवाबदारी ली, परिषद् अध्यक्ष विमल वेदमुथा ने बताया की स्वर्गीय किशोरजी ने राजस्थान के पाली जिले मे लाखो पेड़ लगाए उन्हे उनके ऐसे सामाजिक कार्यो के सरकार ने सम्मानित भी किया! हुबली परिषद् पिछले आठ वर्षो से उनकी स्मृति मे पोधारोपण का कार्य कर रही हैं।

   परिषद् के मंत्री संजय सेठ ने बताया की आज हम रोड चौड़ीकरण एवं अन्य कार्यो के लिए पेड़ काट रहे जिसका खामियाजा हमे भविषय मे चुकाना पड़ेगा, ऑक्सीजन की कमी इस कोरोना महामारी से कईयो ने ऑक्सीजन की कमी से अपनी जान गवा दी इसलिए हमे पेड़ पोधे लगाने पर विशेष जोर देना होगा पूर्व मंत्री नीलेश जैन ने बताया की जब भी घर मे कोई मांगलिक कार्य हो तब अगर हम एक पौधा लगाने का संकल्प ले तो भी  ऑक्सीजन की कमी को पुरा किया जा सकता है, इस अवसर पर परिषद् के योगेश, विंटी, जीतू, विक्रम, आकाश, सैलेष, मुकेश, अक्षय, जितेस आदि उप उपस्तिथ थे।