सीएम विंडो पर आई शिकायतें प्राथमिकता से निपटवाएं एमीनेंट मैंबर : कैप्टन भूपेन्द्र

हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल : भारतीय जनता पार्टी के हिसार लोकसभा क्षेत्र के नवनियुक्त एनीमेंट मैंबर सीएम विंडो की पहली बैठक हिसार स्थित जिला कार्यालय में हुई। लोकसभा सीएम विंडो एमीनेंट मैंबर संयोजक प्रोण् मनदीप मलिक की ओर से बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने भाजपा व जजपा से बनाए गए सभी नवनियुक्त सदस्यों को बधाई दी और अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी व निष्ठा से काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों व समस्याओं को गंभीरता से लें और अधिकारियों व शिकायतकर्ता से मिलकर तुरंत समाधान करवाएं। उन्होंने सीएम विंडो बारे विस्तार से अपनी बात रखी और बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने पहले कार्यकाल में इसकी स्थापना की थी, जिसके लगातार सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।

लोकसभा संयोजक प्रो. मनदीप मलिक ने बैठक में सभी से परिचय लिया और कहा कि हर सदस्य को पूरी सक्रियता से इस क्षेत्र में काम करना है। उन्होंने सभी सदस्यों को सीएम विंडो कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी लंबित शिकायतें तुरंत दूर करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी सदस्य को कोई शंका है या कोई बात समझ में न आए तो उनसे किसी भी समय बात करके जानकारी ले सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सदस्य सीएम विंडो पर आई शिकायत का गंभीरता से अध्ययन करें और फिर बारीकी से पता लगाएं कि सच्चाई क्या है।

बैठक में महामंत्री प्रवीण पोपली व एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, हिसार लोकसभा के हर विधानसभा क्षेत्र से आए एमीनेंट मैंबर प्रवीण जैन, कपूर सिंह बैनीवाल, देवेन्द्र शर्मा देव, घनश्याम शर्मा, अनिल कुमार, पवन कुमार, मोहनलाल नंगथला, रामचन्द्र गुप्ता, सुनील वर्मा, प्रवीण सैनी, राजीव शर्मा, बलवंत नंबरदार, रामफल नैन, जोगिन्द्र, कमल सिंह परमार, ऋषि सोनी, कीर्तिरत्न शर्मा, प्रवीण श्योकंद, सुरेन्द्र नंबरदार, राजेश राहड़ एडवोकेट, बलबीर सिंह सिहाग व रोशन लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।