नगर निगम उपचुनाव मैं भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश घूघरवाल के प्रचार में उतरे बीजेपी सांसद

जयपुर, राजस्थान, जीतू चौहान: दिल्ली त्रिलोकपुरी ईस्ट 2 के नगर निगम उप चुनाव होने जा रहे हैं आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक रोहित मेहरोलिया के विधायक बनने के बाद खाली हुई सीट पर हो रहे उपचुनाव में त्रिलोकपुरी से भाजपा से पार्षद प्रत्याशी ओमप्रकाश घूघरवाल के समर्थन में भाजपा ने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए प्रचार में सांसदों को मैदान में उतार दिया रविवार को सांसद गौतम गंभीर और सोमवार को बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने त्रिलोकपुरी मैं पैदल गली गली प्रचार किया और रैली निकाली और प्रत्याशी के लिए वोट मांगे और भाजपा के कामों को लेकर जनता के बीच गए गौतम गंभीर ने जनता से मांग करी कि मैंने मेरे कार्यकाल में अगर त्रिलोकपुरी की जनता के लिए कोई काम किया हो तो मेरे प्रत्याशी ओमप्रकाश घूघरवाल को वोट देना वहीं सांसद हंसराज हंस ने भी रोड शो किया वह जनता से जनसंपर्क करके बीजेपी सरकार के कामों को जनता के बीच बताएं।