सोल्जर जीडी और ट्रेडसमैन वर्ग के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित

हिसार, हरियाणा, नगर संवाददाता: सैन्य छावनी में सोमवार को जिला हिसार के हांसी तहसील के अंतर्गत सोल्जर जीडी और ट्रेडसमैन वर्ग के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 2100 युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया था। यह जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक, कर्नल प्रसून जोशी ने बताया कि आज हुई भर्ती प्रक्रिया में 170 युवाओं ने मैदान की पहली बाधा पार की है। चयनित युवाओं का मैडिकल तथा अन्य टेस्ट मंगलवार से शुरू होंगे। उन्होंने बताया कि  मंगलवार को ही जिला हिसार तहसील के अंतर्गत सोल्जर जीडी और ट्रेड्समैन  की भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इसके लिए लगभग 3400 युवाओं ने आवेदन किया है।