<p>भारतीय जनता मजदूर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा जी पश्चिम बंगाल का दक्षिण कोलकाता पे किया प्रचार</p>

कोलकता, पश्चिम बंगाल, अर्णब दास: पश्चिम बंगाल के इतिहास में यह पहली बार है कि आज के तत्वावधान में माननीय राष्ट्रपति सीएम फ्रांसिस दादा के नेतृत्व में टॉलीगंज नेताजी नगर के वार्ड नंबर 98 के नारकेल बागान जंक्शन पर इतनी बड़ी सड़क रैली आयोजित की गई है। भारतीय जनता मजदूर मंच दक्षिण कोलकाता आयोजन जिला मुख्य अतिथि केंद्रीय भारतीय जनता मजदूर मंच के अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा और माननीय उपाध्यक्ष माननीय आर.आईपीएस अधिकारी थे। क. हांडा, माननीय जितेन राजबारा, प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव पी सिंह और दिलीप कुमार मित्र महाशय।

साथ ही राज्य नेतृत्व, जिला नेतृत्व, दक्षिण 24 परगना जिला अध्यक्ष माननीय बिपुल दास और अन्य नेता, उत्तर 24 परगना जिला नेतृत्व, उत्तरी कोलकाता जिला नेतृत्व, और दक्षिण कोलकाता जिला भारतीय जनता पार्टी के दूसरे मंडल अध्यक्ष संजय दास, सहित अन्य नेता उपस्थित थे।