<p>फ़ाईनल मैच बलिया बनाम मउ के बीच 22 को खेला जाएगा&nbsp;</p>

उत्तर प्रदेश, गोरखपुर, दिब्यान्शु सिंह: थाना क्षेत्र भाटपार रानी के टीकमपार में वेलकम सपोर्टिंग क्लब के तत्वधान में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच बलिया और देवरिया के बीच खेला गया. जिसमे बलिया के टीम ने 5 गोल कर के देवरिया को हरा कर फाइनल में जगह बना ली है। खेले गए इस मैच के प्रथम हाफ मे बलिया के एक ही खिलाड़ी के द्वारा तीन गोल कर के अपनी टीम को बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में गोल उतारने के लिए देवरिया के टीम द्वारा बहुत मस्कत करनी पड़ी फिर भी एक भी गोल ना उतार पाए और फिर बलिया के द्वारा फिर से 2 और गोल किया जिसके साथ बलिया की टीम ने इस प्रतियोगिता 5 गोलो से जीत कर फाइनल में जगह बना ली. फ़ाईनल मैच बलिया बनाम मउ के बीच 22 को खेला जाएगा जिसके मुख्य अतिथि सासद् रवीन्द्र कुशवाहा जी का आगमन होने वाला हैं कल के मुख्य आतिथि रहे गाउदा राम कोलड स्टर के मालिक हरिनारायण कुशवाहा जी और विशिष्ठ अतिथि रहे डॉक्टर ताराचंद कुशवाहा जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल का शुभारम्भ कराया। इस दौरान दिव्यांशु मौर्य, मुकेश मौर्य, रामकृपाल भर्ती, शुरेश कुशवाहा, सहिद, आर्या, बबलू कुशवाहा आदि मौजूद रहे ।