जयपुर, राजस्थान, जीतू चौहान : अखिल भारतीय बलाई महासभा रजिस्टर्ड ने अपने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए! राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती मीरा वर्मा व सभी संस्थापक सदस्यों की सहमति, और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश गूगरवाल की अनुशंसा पर जयपुर आमेर तहसील के लबाना पंचायत निवासी तिलक राज जिलोया को अखिल भारतीय बलाई महासभा (रजि.) मे दिल्ली प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति जिलोंया के समाज के प्रति रूख सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना हमेशा। समाज के प्रति समाज उत्थान के बारे में सोचना, बलाई समाज का देश में कैसे नाम रोशन हो। लगातार इसी काम में लगे रहना समाज के लोगों को कड़ी से कड़ी जोड़ना समाज में जागृति लाना इन्हीं सभी कामों को देखते हुए जिलोया को यह पदभार सौंपा गया। तिलक राज जिलोया ने बताया मुझे यह पद समाज के जो प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने दिया है उनके मान-सम्मान को कभी झुकने नहीं दूंगा और समाज को हमेशा आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा