<p>&nbsp;गांधीवादी तरीके से लगाया जाम, राहगीरों को फल वितरित कर मांगा समर्थन</p>

हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों के साथ साथ विभिन्न संगठनों ने भारत बंद के तहत लघुसचिवालय के बाहर मुख्य मार्ग पर धरना लगाते हुए गांधीवादी तरीके से अपना विरोध जताया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी लीगल सैल के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि किसानों का यह आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्वक रहा और दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक रास्ता जाम करते हुए बंद को सफल बनाया। इस दौरान राहगीरों को फल वितरित करते हुए आंदोलन में समर्थन मांगा गया और पुलिस कर्मचारियों को भी फल वितरित किए गए। तथा पुलिस कर्मचारियों को भी फल वितरित किए गए। बंद के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं आनी दी गई और बंद के दौरान राहगीरों को सही रास्ते से जाने के लिए प्रेरित किया गया। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है और जब तक तीनों काले कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता, तब तक कांग्रेस का हर सिपाही किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना सहयोग व समर्थन करेगा। इस मौके पर उनके साथ जगन्नाथ पूर्व एचपीएससी मेंबर, शैलेश वर्मा पूर्व जेडएमईओ, स्वेता शर्मा एडवोकेट, सतबीर वर्मा, कमल सहरावत, स्नेहलता निंबल, अमर गुप्ता, संतोष जून, सीआर वर्मा, वीरेन्द्र सेलवाल, केलापति, साहिल लाडूना सहित अन्य उपस्थिति रहें।