<p>विजनगर तहसील में संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से चक्काजाम किया गया</p>

राजस्थान, अमरजीत: श्री गंगानगर के श्री विजय नगर कस्बे में संयुक्त किसान मोर्चा एक सभा का आयोजन किया गया और शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में चक्का जाम किया गया कामरेड नेता श्योपत मेघवाल, गुरसेवक ग्रेवाल आदि नेता सभा में मौजूद रहे