शाेभा यात्रा व लंगर को लेकर नाभा दास सेवा समिति ने की मीटिंग।

रिपोर्टर संजय पुरी श्री गुरु नाभा दास जी के प्रकाश उत्सव को समर्पित 7 अप्रैल को निकाली जाने वाली शोभा यात्रा को लेकर गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास महाशा सेवा समिति शाखा भरोली कलां की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। रिटायर्ड सिक्योरिटी कमिश्नर दर्शन कुमार के नेतृत्व में आयोजित बैठक में समिति के चीफ आर्गनाइजर डाक्टर भजूरा विशेष रुप से पहंंचे। इस दौरान रिटायर्ड सिक्योरिटी कमिश्नर दर्शन कुमार ने बताया कि भरोली कलां पंज पीर बाबा से निकलने वाली जिला स्तरीय शोभा यात्रा स्थल का निरीक्षण किया गया। सदस्यों की डयूटियां लगाई गई व लगाए जाने वाले लंगर की रुपरेखा तैयार की गई। श्री गुरु नाभा दास महाशा सेवा समिति के चीफ आगेर्नाइजर डॉक्टर पुरूषोतम भजूरा ने बताया कि शोभा यात्रा को लेकर अभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान श्री गुरु नाभा दास परंपरा के महंत श्री गलता धाम जयपुर,राजस्थान,जगन्नाथपुरी,वृंदावन, काशी, कुल्लू,उत्तर प्रदेश,बिहार तथा पश्चिम बंगाल से संत महात्मा विशेष रूप से पधारेंगे। उन्होंने बताया कि इस शोभा यात्रा के स्वागत के लिए शहर की राजनीतिक, धार्मिक ,सामाजिक जत्थेबंदियों ने अपनी स्थिति को संभाल लिया है। शोभा यात्रा से पूर्व 9 से 10 बजे तक विशाल हवनयज्ञ में आहुतियां डाली जाएंगी। 11 बजे से एक बजे तक श्रद्धालुओं को चाय मिष्ठान का लंगर लगाया जाएगा। दोपहर एक बजे पंज पीर चौक में महंत श्री भक्तमल्ल जी प्रवचन करेंगे। इसके बाद कबाड़ धमशाला में विशाल भंडारा आयोजित होगा। सांय चार बजे विशाल शोभा यात्रा शहर के वाल्मिकी चौक से डाक्खाना चौक, डलहौजी रोड़ से होते हुए ढांगू रोड़ होते हुए शहीद भगत सिंह चौक में सम्पन्न होगी। इस अवसर पर सेवानिवृत सुपरिटेंडेंट ओम प्रकाश, चेयरमैन मास्टर सुदर्शन कुमार, बोध राज, अमरनाथ, शाम लाल, हेम राज, कंसों देवी आदि मौजूद थे।