रिपोर्टर संजय पुरी आम आदमी पार्टी की नेता बलजिंदर कौर ने विगत दिनों फिलौहर के नजदीक गांव नंगल में भारत रत्न बाबा साहेब डाक्टर भीम राव आंबेडकर के स्टैचू के साथ छेड़छाड़ व गलत शब्दावली लिखने की कड़े शब्दों में निंदा की हैं। उन्होंने कहा कि जिन भी शरारती तत्वों ने ऐसा किया है पुलिस उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दे ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार का कार्य न कर सके। शरारती तत्वों ने ऐसा करके बाबा साहेब डाक्टर भीम राव का अपमान किया है। कहा कि स्टैचू के साथ छेड़छाड़ व गलत शब्दावली लिखने से बाबा साहेब डाक्टर भीव राव आंबेडकर की विचारधारा व संविधान को खत्म नहीं किया जा सकता। कहा कि डाक्टर भीम राव ने 32 डिग्रियां हासिल की हैं व पूरा विश्व उन्हें सिंबल आफ नालेज कहते हैं।