हवन यज्ञ के साथ यूनीक होली हार्ट स्कूल शिव नगर कालेज रोड़ का नया सत्र शुरु।

रिपोर्टर संजय पुरी यूनीक होली हार्ट स्कूल शिव नगर कालेज रोड़ पठानकोट में प्रिंसीपल अनीता गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम करवाया गया । जिसमें पंडित संजीव शर्मा विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने स्कूल में प्रिंसीपल अनीता गुप्ता और समस्त स्टाफ को मंगल आशीर्वाद दिया। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। संजीव शर्मा ने कहा कि अभिभावकों का भी दायित्व बनता है कि वह अपने बच्चों पर नजर बनाए रखें और उनको स्वतंत्र न छोड़ें। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारा घर मंदिर है। यहां से ही बच्चे पढ़कर अपने स्कूल माता-पिता और अपने शहर व देश का नाम रोशन करते हैं। इस अवसर पर प्रबंधक मोनू, जसवीर कौर, सुनीता शर्मा, कोमल, ज्योति, आचंल मेहरा, दीक्षा, प्रीती और अन्य मौजूद रहे।