शिव सेना हिंद की हुई एक विशेष बैठक।

रिपोर्टर संजय पुरी शिव सेना हिंद की एक विशेष बैठक राष्ट्रीय कोर कमेटी चेयरमैन रवि शर्मा के दिशा निर्देश पर युवा ज़िला अध्यक्ष राहुल मेहरा की अध्यक्षता में दीनानगर के गांव पांचोवाल में हुई। बैठक में राष्ट्रीय कोर कमेटी चेयरमैन रवि शर्मा एवं पंजाब उप प्रधान सनी मेहरा विशेष तोर पर शामिल हुए । बैठक में पार्टी का विस्तार करते हुए। तरसेम लाल को देहाती जिला प्रधान नियुक्त किया गया। तरसेम कल ने आश्वाशन दिलाया कि वह पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाएंगे और समाज को पार्टी के साथ जोड़ेंगे। रवि ने और सनी मेहरा ने संयुक्त रूप में बयान देते हुए कहा कि देश में गौ तस्करी और गौ हत्या पर पूर्ण तोर पर पाबंदी होनी चाहिए। जो लोग गौ माता की हत्या करते है या तस्करी करते है उन पर धारा 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उक्त नेताओं ने कहा कि जो हिमाचल के सनातनी अमन सूद जिन्होंने हुल्लड़बाजो को रोका था । प्रशाशन द्वारा उन पर जो मुकदमा दर्ज किया है हम उनकी निंदा करते है। हम हिमाचल सरकार से मांग करते है कि वह तुरंत मुकदमा रद्द करे। उक्त नेताओं ने कहा कि पंजाब में हिंदुओं पर जो जानलेवा हमले हो रहे है उन पर पंजाब सरकार को खास ध्यान देना चाहिए। और शिव सेना के जो सक्रिय नेता है उनकी सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए। बैठक में दीपक, सुमित , राम, केशव, रणजीत कुमार उर्फ फरीदा, प्रशोतम कुमार, सुभाष शर्मा, नरेश कुमार फौजी, भोला, प्रशोतम शर्मा,सोनू, आदि उपस्थित थे।