रिपोर्टर संजय पुरी कार्तिक स्वामी ( केलंग बजीर ) मन्दिर व मराली माता मन्दिर कुगती (भरमौर) के कपाट भक्तों के लिए (13/04/2025) को सुबह (10:00)बजे रीति-रवाज़ों वह हवन पाठ के बाद भक्तों को दर्शन के लिए खोल दिए जाएँगे अतः आप सभी लोगों से आग्रह है कि इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक मात्रा पर पधार कर कार्तिक स्वामी ( केलंग बजीर ) जी का दर्शन प्राप्त कर के आर्शिवाद ले व प्रसाद ग्रहण करे | (13/04/2025) को (8:00) बजे हवन ( 09:15 - 09:50 ) भजन कीर्तन ( 9:50 ) पर कपाट पूजा ( 10:00 ) बजे पारंपरिक विधी - विधान से कपाट खोलना । सभी भक्तों से करवध आग्रह किया जाता है कि (12) अप्रैल को कोई भी भक्त मन्दिर ना पहुंचे क्योंकि मन्दिर के कपाट बंद होने के कारण मन्दिर में रूकने की व्यवस्था नहीं होगी इसलिए सभी भक्तगण (12) अप्रैल को कुगती गांव में ही रूके और श्री शनि महावीर मन्दिर भरमौर की तरफ से गांव में होने वाले शिव नुवाले का आनंद पाएं व प्रसाद ग्रहण करें । कृपया सभी सहयोग करें तथा मंदिर की मर्यादा बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग दें। निवेदक समस्त पुजारी वर्ग कार्तिक स्वामी मंदिर कुगती ।