रिपोर्टर संजय पुरी अखिल भारतीय महाशय महासभा की मीटिंग श्री सूरज प्रकाश चेयरमैन अखिल भारतीय महाशय महासभा की अध्यक्षता में गांव राँझे कोठे में में श्री सर्वजीत सिंह सरपंच के गृह निवास पर हुई जिसमें विभिन्न गांवों से सभा सदस्य एवं सरपंच/पंच भारी संख्या में उपस्थित हुए। मीटिंग में सर्वप्रथम आगामी सात अप्रैल को गोस्वामी गुरु नाभा दास जी महाराज जी के उपलक्ष में निकाले जाने वाली शोभा यात्रा में भारी संख्या में बिरादरी के लोगों को लेकर शामिल होने और जगह जगह लंगर लगाने, जलसेवा और पुष्प वर्षा करने के लिए कहा, रिटायर्ड सिक्योरिटी कमिश्नर दर्शन कुमार विशेष रूप से मीटिंग में उपस्थित हुए और संबोधन करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों से शोभा यात्रा को सफल बनाने में सहयोग देने का आवाहन किया। तदोपरांत मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों अपने अपने विचार देते हुए समाज में फैले नशे से दूर रहने, बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने, गरीब परिवारों के बच्चों की, मदद करने, और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित और सम्मानित करने पर विचार कर इस पर कारवाही करने पर भी विचार किया। आगामी होने जा रहे ब्लॉक समिति चुनावों में भी अपना राजनैतिक हक और चुनाव में भाग लेने संबंधी भी विचार किया गया। मीटिंग में श्री चमन लाल ख्याला, कैप्टन धर्म पाल,जंगल, रणजीत सिंह भूतपूर्व प्रिंसिपल, सुरिंदर कुमार भूतपूर्व सरपंच बैंकनौर, श्री सर्वजीत सिंह सरपंच रांझा कोठे, विजय कुमार सरपंच डल्ला वलीम, राजपाल माड़ी, दयाल सिंह गज्जू, श्री नेक चंद प्रधान सुंदर चक मेहता, अश्विनी कुमार प्रधान नक्की, श्री राकेश कुमार सरपंच माजरा, श्री राजेश भारती शेरपुर, डॉक्टर वासुदेव शादीपुर, डॉक्टर सोहन लाल सरपंच कोटली मुगला, मास्टर दर्शन लाल, श्री प्रवीण कुमार गोटरन, आदि शामिल रहे।