200 पंजाबी व हिंदी आध्यात्मिक रिलीज।

 रिपोर्टर संजय पुरी  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन आर्ट एंड कल्चर विंग के तत्वाधान में 200 पंजाबी व हिंदी अध्यापक गीतों को रिलीज किया गया है। जिला प्रभारी राज योगिनी सत्य जी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम जी जो कि जिला पब्लिक रिलेशन ऑफिसर और सम्माननीय अतिथि आर्टिस्ट बुल्ले शाह रहे। संयुक्त रूप से इन गीतों को रिलीज किया गया। इन गीतों के गीतकार व गायक ओम प्रकाश शर्मा रिटायर्ड प्रिंसिपल ने यह आध्यात्मिक गीत लिखे भी और गाये भी। ओम प्रकाश शर्मा जी पिछले 31 वर्षों से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं यहां की शिक्षाओं के आधार पर उन्होंने यह गीत लिखे और गाए। डीपीआरओ राम जी ने कहा कि यहां आते ही आध्यात्मिक ऊर्जा का बहुत ही सुंदर अनुभव होता है परमात्मा की आज कृपा हुई जो मैं सुबह-सुबह यहां पहुंचा यहां आकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा। बुल्ले शाह जी ने बांसुरी की धुन सुनाई। केंद्र प्रभारी व जिला प्रभारी सत्य जी ने कहा इन आध्यात्मिक गीतों से मंद सहज ही परमात्मा के ध्यान में मगन हो जाता है। जीवन में सुख शांति का अनुभव होता है उसके पश्चात हर कार्य में सफलता मिलती है। जिला प्रबंधक राज योगी प्रताप ने सभी को राजयोग का गहन अभ्यास करवा कर शांति व शक्ति का अनुभव कराया और कहा कि ओम प्रकाश शर्मा ने पंजाब हिमाचल के हरियाणा उत्तर प्रदेश और नेपाल तथा माउंट आबू में डेढ़ सौ से ज्यादा स्टेज प्रोग्राम निशुल्क किए हैं। इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा जी ने कहा कि इन प्राप्तियां में आदरणीय सत्य दीदी आदरणीय प्रताप जी व परमात्मा का आशीर्वाद रहा है। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे तथा मीडिया कर्मी भी मौजूद थे बाद में मेहमानों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।