रिपोर्टर संजय पुरी सिंबल चौक से पहले डलहौजी रोड पर बाइक पर आए दो युवकों ने पहले रेडी से गोलगप्पे खाए इसके बाद रिकी कर नायाब शोरूम से हजारों रुपए के कपड़े चोरी कर फरार हो गए। हालांकि गोलगप्पे की रेडी लगाने वाले युवक ने सूट चुरा कर भेज बाइक सवार दोनों युवकों का पीछा कर पकड़ना चाहा लेकिन वह भाग गए। रेडी चालक ने कपड़ों के शोरूम के मालिक को इस संबंधी बताया तब जाकर शोरूम के मालिक को चोरी संबंधी पता चला। नायाब शोरूम के मालिक संदीप ने बताया कि उनका सिंबल चौक से पहले डलहौजी रोड पर कपड़ों का शोरूम है, उन्होंने ग्राहकों की सुविधा के लिए शोरूम के अंदर और बाहर टेबलों पर गर्म सूट वाले कपड़ों की प्रदर्शनी भी लगाई हुई है। करीब दो सप्ताह पहले उनके शोरूम के बाहर टेबल से गर्म सूट चोरी हुए थे अब दूसरी बार गरम सूट चोरी हुए हैं। उन्होंने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो उसमें बाइक पर दो युवक आते दिखाई देते हैं उनमें से एक युवक मोटरसाइकिल स्टार्ट कर खड़ा रहता है और दूसरा युवक पैदल पीछे से आकर टेबलों पर पड़े सूट उठा कर ले जाता है।उनका कहना है की बाइक पर आए दोनों युगों ने दो सप्ताह के भीतर दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मालिक संदीप के मुताबिक सूट चुराने वाले युवक पहले एक रेडी से गोलगप्पे खाने जाते हैं और रेकी करते हैं उसके बाद टेबल पर पड़े सूट उठाकर भागते दिख रहे हैं।