प्रभु यीशु के जन्मदिन को समर्पित ढोल नगाड़ों के साथ निकली झांकी।

रिपोर्टर   संजय पुरी  प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाने के लिए जिले के विभिन्न चर्च और क्रिश्चियन वेलफेयर सोसाइटियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बुधवार को मनीष गिल मिनिस्ट्री समिति छतवाल ने पठानकोट के मिशन चौक से ढोल नगाड़ों वह बैंड बाजों के साथ दी ग्रैंड क्रिसमस रैली निकाली गई। इस दौरान हाथों में तख्तियां लिए प्रभु यीशु के अनुयायी गोड इस लव,गोड इस लाइट, मैरी क्रिसमस,संयम रखें,नम्रता पूर्वक बात करें इत्यादि स्लोगनों से लोगों में जागरूकता ला रहे थे। यह रैली मिशन चौक से शुरू होकर रामलीला ग्राउंड एरिया,डलहौजी रोड,गाड़ी हाता चौक,सलारिया चौक,बाल्मीकि चौक व रेलवे रोड से होते हुए  पुन:मिशन रोड पर समाप्त हुई। इस मौके पर पास्टर मनीष गिल,पास्टर आरती,प्रिया,आशीष गिल,लकी,नीरज,विशाल,अंशु, राकेश,विजय व महेंद्र भी थे।