रिपोर्टर संजय पुरी रेवाड़ी चुंगी स्थित ब्रह्माकुमारीज मुख्य सेवाकेंद्र इंचार्ज बी के सुदर्शन दीदी द्वारा आरएसएस के विशेष प्रतिनिधि श्री अतुल सूरी, पर्यावरण संयोजक, रघुनाथ जिला, जम्मू कश्मीर प्रांत, को आज दिनांक 16.12.24 को प्रयागराज महाकुंभ मेले हेतु 500 थाली और 500 बैग जिसमें श्रद्धालु जन वेस्ट चीजें रखकर यथास्थान कूड़ेदान में डाल सकें सहयोग के रूप में प्रदान किया गया।